Saturday, 10 September 2016

sandeep kumar के लिए चित्र परिणामसंदीप भाई को महिला कल्याण का मंत्रालय क्या मिला...वो दिलोजान से महिलाओं के कल्याण में लग गए...लेकिन इस कल्याण की सीडी बनाने की क्या जरूरत थी....कल्याण करो तो फिर उसका ढिंढोरा मत पीटो ना...अब उन्होंने महिला का कल्याण किया तो मीडिया ने उनका कल्याण कर दिया...वैसे केजरीवाल के आप का कल्याण करने में तो मीडिया बहुत पहले से लगा है...मगर आपको भी सतर्क रहना चाहिए न यार...अब अपना वजन बता के क्या फायदा...पूरे स्वराज की बैंड बजा दी...अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल में कहते कहते थक गए कि भई सतर्क रहे, सुरक्षित रहें...लेकिन आप सुनते ही नहीं...बल्कि आपको तो इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है...क्योंकि पुलिस तो आपकी है नहीं...आप को तो दिल्ली में कभी कभी हवलदार भी अंगूठा दिखा के चला जाता है...तो बच के रहा करो ना यार...आप भी लगे हैं महिला कल्याण में...वो भी कपड़े उतार के...अब दिल्ली पुलिस आप की नहीं, ढंग के मंत्री आप के नहीं, विरोधी आप के नहीं...और मोदी भी आप के नहीं...और हां...मीडिया तो आप का कभी था ही नहीं...तो ध्यान रखा करो न भाई...कहीं ऐसा न हो कि जनता का इतना कल्याण करते करते दिल्ली में आप का भी कल्याण हो जाए...मजाक था...सीरियस मत होना...

0 comments:

Post a Comment

Follow Updates

Total Pageviews

Powered by Blogger.

Confused

Confused
searching for a direction