अरे
यार जब मना कर रहे हैं कि बाहुबली मत बोलो तो मत बोलो ना...कह तो रहे हैं
कि हम शरीफ हैं, कोई नहीं डरता हमसे...अब जब तक थप्पड़ नहीं पड़ा तब तक
मानोगे नहीं क्या...भले ही 15 साल हो गए हैं लेकिन थप्पड़ मारना नहीं भूले
हैं...और उस वक्त तो हम जरा ट्रेनी थे...अब तो फुलटाइमर हो गए
हैं...थप्पड़ियाने में एक्सपर्ट हैं...फिर न बोलना कि साहेब ने मार
दिया...औऱ हां...लाल तो हम लालू के ही हैं...नीतिश तो महज नाम है...जश्ट ए
कॉन्सेप्ट...बाकि रही बात सुशासन की...तो वो तो आता जाता रहता है..जैसे हम
आते जाते रहते हैं...तब गए थे, अब आ गए हैं...बाकि जो कुछ बचा है, वो
मीडिया बता ही रहा है...शान से...
Saturday, 10 September 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment