Thursday, 11 April 2013

गरीब शब्द का मतलब क्या होता है ये समझना जरा मुश्किल है। स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफत शिक्षा, दुकानों में सस्ता अनाज, नौकरियों में आरक्षण, और ना जाने क्या क्या प्रयास गरीब लोंगों के उत्थान के लिये किये जा रहे है मगर 120 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या वाले इस देश में आखिर गरीब किसे माना जाये। 

उसे, जिसके पास खाने को रोटी नहीं, या उसे, जिसके पास रोजगार नहीं या फिर उसे, जिसके पास गरीबी का सर्टिफिकेट यानि बीपीएल कार्ड है।

अगर बीपीएल कार्ड को ही गरीबी का प्रमाणपत्र माना जाये तो ऐसे भी बहुत से लोग है जिनके पास तमाम सुख सुविधाओं के बावजूद भी ये कार्ड है। इसे देश में दीमक की तरह फैल रहे भ्रष्टाचार का ही परिणाम माना जा सकता है। 

साथ ही, निश्चित रुप से देश में ऐसे भी बहुत लोग है जिन्हें दो वख्त का खाना भी नसीब नहीं होता मगर बीपीएल कार्ड ना होने के कारण उन्हें गरीब नहीं माना जाता।

तो बडा सवाल ये है कि आखिर गरीब कौन है ?
क्या परिभाषा है गरीब की। जवाब तलाशना अभी बाकि है।

0 comments:

Post a Comment

Follow Updates

Total Pageviews

Powered by Blogger.

Confused

Confused
searching for a direction